हिमालय पर्वतीय संघ, मुम्बई की समस्त कार्यकारिणी को आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दिनाँक १८/०६/२०२०को महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंडल के अंतर्गत विभागीय शिक्षण उपसंचालक कार्यालय, चर्नी रोड, मुंबई से संघ को “ *भारतरत्न पं. गोविंद वल्लभ पंत हायस्कूल “के नाम से पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक नवीन विद्यालय के संचालन की अनुमति मिल गयी है।
हिमालय पर्वतीय संघअपने समस्त आजीवन सदस्य, पूरे उत्तराखंड के प्रवासी समाज व हितैषी मित्रगणों का आभारी है| आप लोगों ने हमेशा हमारा हौसला बढ़ाया है और आगे भी संघ को आप लोगों से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है।आज क़ोरोना महामारी की वजह से हम सभी लोग प्रभावित हुए हैं और इस वजह से नए विद्यालय को शुरू करने में हमें काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है | कई चुनौतियाँ हैं जिनका समाधान संघ को खोजना है । संघ पूरी तरह से अपनी जिम्मदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आप सभी से संघ का विनम्र निवेदन है कि हम लोगों को आप संघ के उद्देश्यों को पूरा करने में हर तरह से सहयोग करें और हमारे बुजुर्गों द्वारा शुरू किए गए संघ की उन्नति में भागीदार बनैं| आपके सहयोग की आशा के साथ,संघ की कार्यकारिणी पुनः आपका आभार व्यक्त करती है।
कृते कार्यकारिणी मंडल हिमालय पर्वतीय संघ